68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गयी। फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए अजय देवगन और सोरारई पोटरु के लिए साउथ स्टार सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। सूर्या की सोरारई पोटरु बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट हिंदी फिल्म तुलसीदास जूनियर रही। नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन पुरस्कारों की घोषणा की गई। तुलसीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 13 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने लीड रोल प्ले किया है।
सोरारई पोटरु के अभिनेता सूर्या को बेस्ट एक्टर और अभिनेत्री अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा। सोरारई पोटरु एक ऐसे इंसान की कहानी है जो आम आदमी को आसमान में उड़ाने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है। वहीं, बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मृदुल तुलसीदास की फिल्म तुलसीदास जूनियर को प्रदान किया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे। इसके अलावा मलायलम फिल्म एके अयप्पन कोशियम के लिए दिवंगत डायरेक्टर सच्चीदानंद केआर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा।
वहीं मध्य प्रदेश को 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड 2020 में “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का अवार्ड दिया गया। वर्ष 2017 के बाद दूसरी बार इस अवार्ड से प्रदेश को नवाजा गया है। नेशनल फिल्म अवार्ड की इस कैटेगरी में 13 राज्यों ने सहभागिता की थी। प्रदेश के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर ने एक बार फिर पूरे देश का मन मोह लिया। वहीं एक अन्य उपलब्धि में नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट एथनोग्राफिक फिल्म का वार्ड “मांडल के बोल” को दिया गया। राजेंद्र जांगले द्वारा निर्देशित फिल्म को मध्यप्रदेश ट्राइबल म्यूजियम द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म बैगा जनजातीय जीवन और उनके ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित करती है।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण देश के सामने कई चुनौतियां पेश आईं, खासकर फिल्म जगत के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। फिल्म की शूटिंग बीच में रोकना या फिर फिल्म थियेटर में न लगना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद जूरी के पास कई अच्छी फिल्में आईं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा फिल्म निर्माता भी है। लाखों रोजगार के अवसर भी देता है। 130 करोड़ लोगों को मनोरंजन के अवसर भी देता है।
टिप्पणियाँ