श्री काशी विश्वनाथ का दिव्य धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। सबसे बड़ी जिम्मेदारी सुरक्षा को लेकर है। कॉरिडोर में लगभग तैयार हो चुके भवन ‘पिनाक’ से अब पूरे परिसर पर नजर रखी जा सकेगी। विश्वनाथ धाम बनने के बाद पूरा परिसर लगभग 50 हजार 280 वर्ग मीटर हो गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के सुरक्षा भवन का नाम पिनाक है। सुरक्षा भवन पिनाक को जल्द ही पुलिस को सौंपने के लिए मंदिर प्रशासन ने पत्र लिखा है।
केंद्रीयकृत सुरक्षा भवन में एक ही छत के नीचे पुलिस, बम स्क्वायड, पीएसी, सीआरपीएफ, अग्निशमन कंट्रोल रूम रहेगा। सावन के महीने में ही शुरुआत करने की तैयारी है। इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम से विश्वनाथ धाम के सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा जाएगा। एलआईयू की यूनिट के तैनाती के साथ गंगा घाटों पर भी नजर रहेगी।
तीन जोन में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रेड जोन में अर्धसैनिक बल, ग्रीन और यलो जोन में पुलिस, एलआईयू समेत अन्य एजेंसियां रहेंगी। पूरे परिसर में फायर फाइटर सिस्टम का विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस भवन के बनने से धाम की सुरक्षा व्यवस्था और अच्छी हो जाएगी। भक्तों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा, ताकि उन्हें कोई भी परेशानी न हो।
टिप्पणियाँ