पिछले कुछ महीनों से देखने में आया है कि जम्मू संभाग में मंदिरों पर हमले और मूर्तियों को खंडित करने की कई घटनाएं घटित हुई हैं। इन घटनाओं में जहां कुछ आरोपी पकड़े गए हैं तो वहीं कुछ की पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल ताजा मामला उधमपुर के चिनैनी का है, जहां मंदिर में प्रतिमा खंडित करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना पर उधमपुर के एसएसपी विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस ने पोली माता मंदिर में मूर्ति को खंडित करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि गत सोमवार रात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दौरे पर निकली थी। इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को चिनैनी के पोली माता मंदिर में माता की प्रतिमा को खंडित करते हुए देखा। पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया ? इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल है?
पिछले दिनों कठुआ में तोड़ी थी मूर्ति
कठआ की दमलाड़ पंचायत के गांव पलक में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़कर उसे खंडित कर दिया था। सुबह मंदिर में पूजा—अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं के माध्यम से इलाके के हिन्दुओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो आक्रोश फैलने लगा। गुस्साए लोगों ने बियानी पुल पर करीब तीन घंटे तक चक्का जाम रखा था। इस दौरान हिन्दू समाज ने पुलिस—प्रशासन से धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था।
सिद्दडा इलाके में मूर्तियों को किया था खंडित
अप्रैल माह में जम्मू संभाग स्थित सिद्दडा इलाके में तवी नदी के किनारे लक्ष्मी नारायण मंदिर है, जहां आधा दर्जन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। अराजक तत्वों ने मंदिर के स्टोर के दरवाजे को भी तोड़ा था।स्थानीय निवासियों ने बताया था कि मंदिर में दो बार पहले भी हमला हो चुका है। करीब पांच साल पहले मंदिर के प्रवेशद्वार पर कालीवीर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था। उसके बाद यहां कालीवीर की नई व बड़ी मूर्ति स्थापित की गई थी। इसके बाद भी यहां कुछ समय पूर्व शरारत हुई थी। मंदिर में एक बड़ी घंटी लगी थी, जिसे कुछ लोग उतार कर ले गए गए और स्टोर से कुछ बर्तन भी चोरी हुए थे।
शिव मंदिर पर किया हमला
जुलाई के दूसरे सप्ताह में डोडा के शिवमंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। अराजक तत्वों ने शिवजी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था। हालांकि स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसी तरह भद्रवाह के भगवान वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जम्मू के हिन्दुओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था।
टिप्पणियाँ