राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से कश्मीर में नौ जगहों पर छापेमारी की खबर है। खबर है कि श्रीनगर में चार और पुलवामा में पांच अलग-अलग जगहों पर एजेंसी की कार्रवाई जारी है। यह छापेमारी मई महीने में श्रीनगर के छानपोरा इलाके में मिली 15 पिस्तौलों के मामले में की जा रही है।
गौरतलब है कि गत मंगलवार को नारको टेरर फंडिंग मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने भी उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में कई स्थानों पर दबिश दी थी। इस दौरान सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी और उससे मिले पैसों से टेरर मॉड्यूल, अलगाववादी, ओजीडब्ल्यू तथा मारे गए आतंकियों के परिवारों को मदद के सबूत हाथ लगे हैं। छापे में जांच एजेंसी को डिजिटल सबूत के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सीमा से सटे इलाकों में छापेमारी
जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की ओर से आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पत्थरबाजों के साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में बैठकर जम्मू-कश्मीर में नेटवर्क चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को एसआईए ने बारामुला व उड़ी के नांबला इलाके में भी दबिश दी। बता दें कि यह इलाका एलओसी से बिल्कुल सटा हुआ है। बारामूला पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से छापेमारी की गई। जम्मू के गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज केस के सिलसिले में जब कार्रवाई की गई तो पड़ताल में निकलकर आया कि जुटाए गया धन कुछ फर्जी पत्रकारों को भी दिया गया, ताकि केंद्र सरकार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जाए।
टिप्पणियाँ