जम्मू स्थित खटीकां तालाब से गिरफ्तार लश्कर आतंकी फैजल मुनीर ने अपने घर को आतंकियों के लिए ट्रांजिट कैंप बनाया हुआ था। करीब डेढ़ साल से यहां आतंकी गतिविधियां चल रही थीं। इस खुलासे के बाद से खुफिया एजेंसियों के होश उड़े हुए हैं। शहर के बीचोबीच आतंकी ठिकाने की खबर ना होना, खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ा सवाल है। खबर यह भी है कि यहां से आतंकी डेढ़ साल से सीमा पार से हथियार लेकर कश्मीर पहुंचा रहे थे।
आतंकी सगरना है मुनीर
लश्कर आतंकी मुनीर 22 साल पुराना जिहादी है। लंबे समय से वह पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में था। डेढ़ साल से जम्मू, सांबा और कठुआ में ड्रोन उसी के इशारे पर आते थे। खबर है कि वह 15 बार सीमा पार से आए ड्रोन के जरिए हथियार बरामद कर चुका है। अब तक सीमा पार से मुनीर ने ड्रोन के जरिए 50 पिस्टल, 3 एके 47, 20 स्टिकी बम, 40 ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोला बारूद मंगवाया। इसके लिए उसने सांबा, कठुआ और राजौरी में ओजीडब्ल्यू का संजाल खड़ा किया। इनके माध्यम से ही वह हथियार लाता था।
घर में रखता था खेप
आतंकी मुनीर सीमा पार से आए हथियारों को अपने घर में रखता था। इसके बाद इन्हें कश्मीर पहुंचाने की व्यवस्था करता था। कश्मीर से आतंकियों को जम्मू लाना, सीमा पार से आतंकियों को कश्मीर पहुंचाने के लिए भी वह अपने घर का इस्तेमाल करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुनीर ड्रोन से आने वाली खेप को सांबा के रहने वाले हबीब से मंगवाता था। उसके साथ कठुआ का रहने वाला मियां सुहेल भी है। यह दोनों हथियार लाते थे। इसके बाद मुनीर खुद कश्मीर जाकर इन हथियारों को पहुंचाता था।
टिप्पणियाँ