काशी इन दिनों ज्ञानवापी केस को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में राष्ट्रीय हिन्दू दल का आरोप हैं कि मुस्लिम युवकों द्वारा घाट के किनारे स्थित हमारे मंदिरों का अनादर किया जा रहा है। बकरीद के दिन घाट के किनारे स्थित शिवलिंग का अनादर होने के बाद हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने 15 से ज्यादा घाटों पर चेतावनी बोर्ड ही लगवा दिया है। साथ ही इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी किया है।
राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष और हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने बताया कि उनके नेतृत्व में काशी के गंगा घाटों के किनारे अस्सी घाट, दरभंगा घाट,शीतला घाट,मीर घाट, तुलसी घाट,वारही घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट स्थित मंदिरों का अनादर रोकने हेतु चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। कुछ दिन पहले बकरीद के दिन कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा दरभंगा घाट स्थित मंदिर के ऊपर पर पैर लटका कर बैठने का मामला सामने आया था।
रोशन पाण्डेय ने बताया कि मंदिरों का अनादर रोकने हेतु चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इसके साथ ही राष्ट्रीय हिन्दू दल की तरफ से घाट के किनारे गंदगी न फैलाने की भी अपील की गई है। घाट के किनारे कई मंदिर ऐसे हैं जिनके छत पर बैठा जा सकता है। उसको मणि कहते हैं। प्राचीन काल मे ये साधना के लिये बना था।
मुस्लिम युवक इस पर पैर लटका कर बैठते हैं और नीचे विग्रह होता है। बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में कुछ दिनों पहले कई मुस्लिम युवक घुस गए थे। हिंदू नेता रोशन पांडेय ने बताया कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भी स्थानीय पुलिस में की है। पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ