1- मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट
देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिलने के साथ ही केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों के प्रवेश स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसका मकसद मंकीपॉक्स के मरीजों की पहचान समय पर करना और उनका इलाज सुनिश्चित करना है। इस संबंध में सोमवार देरशाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एयरपोर्ट एवं बंदरगाहों पर निगरानी गतिविधियों की समीक्षा की। इस बैठक में एयरपोर्ट और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशक शामिल हुए।
2- एमपी में अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सेना भर्ती रैली के लिए पंजीकरण शुरू
अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत महू स्थित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 1 से 10 सितंबर-2022 तक भारतीय खेल प्राधिकरण धार में धार समेत मप्र के 15 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर तथा ट्रेड्समैन की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 3 अगस्त-2022 शाम 5 बजे तक होंगे। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.n ic.in पर अपना पंजीकरण 3 अगस्त तक करा सकते हैं।
3- नूपुर शर्मा की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच आज (मंगलवार) भाजपा से निलंबित की जा चुकीं पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की नई याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में पर दर्ज सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है।
4- भारत-चीन सीमा से 18 मजदूर गायब
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा पर एक मजदूर की मौत और 18 के लापता होने की खबर है। मजदूर यहां एक रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और 5 जुलाई से ही लापता है। सभी मजदूर असम के रहने वाले हैं। डिप्टी कमीश्नर बेंगिया निघी ने बताया कि 13 जुलाई को यह जानकारी मिली कि सभी मजदूर वर्क साइट से लापता हैं। इसके तुरंत बाद हमने तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से फिलहाल राहत नहीं है। पिछले पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, 16,113 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। अब तक 4,37,83,062 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,31,13,623 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,25,785 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 1,43,654 संक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,00,33,55,257 पहुंच गया है।
6- पेट्रोल-डीजल के नए रेट
देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। महाराष्ट्र को छोड़कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 59वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये में है। ऐसे ही चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में है।
7- भारत-चीन एलएसी के विवादित हिस्से पर सुरक्षा-स्थिरता के लिए सहमत
भारत और चीन के बीच 17 जुलाई को साढ़े 12 घंटे हुई 16वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया है। इसमें स्वीकार किया गया है कि भारतीय इलाके के चुशूल-मोल्दो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर हुई बैठक विवादित मुद्दों को हल करने में नाकाम रही, लेकिन दोनों पक्ष जल्द ही पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए। वार्ता के दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख में सभी विवादित इलाकों से सैनिकों की शीघ्र वापसी के लिए दृढ़ता से दबाव डाला और यथास्थिति बहाल करने की मांग को दोहराया।
8- पाकिस्तान में सिंधु नदी में नाव पलटी, 19 महिलाओं की मौत
पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 19 महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को रहीम यार खान जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर मचका में हुआ। इस नाव में इन महिलाओं समेत 100 से ज्यादा लोग सवार थे। यह सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गोताखोर सिंधु नदी में बाकी डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
9- दक्षिण कोरिया ने अपने नागरिकों की सात देशों और तीन क्षेत्रों में लगे यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाया
यूक्रेन पर रूस के लगातार हमलों के बीच दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिए हैं। सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन, बेलारूस और रूस के कुछ हिस्सों सहित सात देशों और तीन क्षेत्रों में अपने नागरिकों की यात्रा पर पूर्व में लगाए गए प्रतिबंध को 31 जनवरी 2023 तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
10- अमेरिका ने अल-शबाब के दो आतंकी मार गिराए
अमेरिका ने सोमालिया में हवाई हमला कर अल कायदा से संबद्ध आतंकवादी समूह अल-शबाब के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। अमेरिका-अफ्रीका कमांड ने यह जानकारी दी है। कमांड के मुताबिक यह दोनों आतंकी 17 जुलाई के हमले में मारे गए। उल्लेखनीय है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी संगठन अल-कायदा के जो धड़े सक्रिय हैं, अल-शबाब उन्हीं में से एक है। कोई इसे नाइजीरिया के बोको हराम या फिर पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के बरक्स देख सकता है। मुख्य तौर पर सोमालिया स्थित इस आतंकी संगठन का पूरा नाम हरकत अल-शबाब-अल मुजाहिदीन है।
टिप्पणियाँ