कन्हैयालाल की तरह हश्र करने की भाजपा सांसद को मिली धमकी

धमकी भरे पत्र में भेजने वाले ने अपना नाम कादिर अली लिखा हुआ है, कुछ दिनों पहले कन्हैयालाल के परिजनों से की थी मुलाकात

Published by
WEB DESK

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी का एक पत्र भेजा गया है। इस पर उन्होंने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होंने आशंका जताई है कि राजस्थान में कन्हैयालाल के परिवार से मिलने के चलते उन्हें यह धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस भेजी गई चिट्ठी के जरिये आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के रहने वाले हैं। वह राज्यसभा सांसद हैं। हाल ही में उनके घर पर एक चिट्ठी पहुंची है। इसे जब खोलकर पढ़ा गया तो उसमें सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने खत में लिखा है कि “कन्हैया लाल की सहायता करने वालों का हश्र भी उसी तरह होगा। किरोड़ी लाल मीणा कन्हैया के बाद अब तेरा नंबर है।” इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

शिकायत में सांसद की तरफ से बताया गया है कि वह उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने के लिए गए थे। वहां पर उन्होंने अपने 1 महीने का वेतन कन्हैया लाल के परिवार को देने का ऐलान किया था। इसके चलते ही नाराज होकर किसी शख्स ने उन्हें यह धमकी भरा खत भेजा है। खत भेजने वाले ने अपना नाम कादिर अली लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि वह खत भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News