केरल में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आ चुके हैं। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने कन्नूर में मंकीपॉक्स के एक औऱ मामले की पुष्टि की है। 31 वर्षीय व्यक्ति 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर पहुंचा था।
सोमवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मरीज को कन्नूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। इसके साथ उनके सभी प्राथमिक संपर्क को निगरानी में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोल्लम जिले के एक 35 वर्षीय व्यक्ति, जो मध्य पूर्व के एक देश से आया था, मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया और उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टिप्पणियाँ