जनरल डायर को सम्मानित न करते तो वह हरि मंदिर साहिब पर बम फेंक देता : सिमरनजीत मान

सिमरनजीत मान के नाना ने जलियांवाला बाग के कातिल डायर को किया था सम्मानित, मान ने कुछ दिन पहले अमर बलिदानी भगत सिंह को आतंकी कहा था

Published by
राकेश सैन

संगरूर से सांसद व अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान का कहना है कि अगर हरि मंदिर साहिब में जलियांवाला बाग के कातिल जनरल डायर को सम्मानित न करते तो वह मंदिर पर बम मार देता। मान के नाना अरूढ़ सिंह उस समय मंदिर के प्रभारी थे और उन्होंने डायर को सिरोपा देकर सम्मानित किया था।

सिमरनजीत ने डायर को सिरोपा देने पर नाना अरूढ़ सिंह का बचाव किया। मान ने कहा कि अगर उनके नाना जनरल डायर का गुस्सा शांत न करते तो वह हरि मंदिर साहिब पर बम फेंक देता। जो सिखों के लिए बड़ी बात होती। मान ने कहा कि उस वक्त के खालसा कॉलेज के अंग्रेज प्रिंसिपल ने मेरे नाना (अरूढ़ सिंह) को कहा था कि जनरल डायर जलियांवाला बाग पर बम फेंकने वाला है। उस वक्त बम इतने परफेक्ट नहीं होते थे कि जहां निशाना लगाओ, वहीं गिरे। इससे श्री हरमिंदर साहिब को नुकसान हो सकता था। इसलिए उन्होंने डायर को सिरोपा दिया था। बता दें कि मान ने दो दिन पहले भगत सिंह को आतंकी कहा था।

Share
Leave a Comment