उत्तराखंड में टिहरी जिले के डीएम को जब ये पता चला कि सरकारी हॉस्पिटल जो पीपीपी मोड में चल रहा है वहां डॉक्टर की कमी से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है तो वो खुद अस्पताल पहुंच गए और अल्ट्रासाउंड करने लगे।
जिले के नए डीएम डॉ. सौरभ गहरवाल को पता चला कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है क्योंकि वहां रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने तत्काल संज्ञान में लिया और खुद ही अल्ट्रासाउंड करने अस्पताल पहुंच गए। डॉ. सौरभ आईएएस सेवा में आने से पहले रेडियोलॉजिस्ट रहे हैं। उन्होंने तत्काल चार महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया और आधा दर्जन लोगों की एक्स-रे रिपोर्ट तैयार की।
डीएम ने टिहरी के सीएमओ को पीपीपी मोड में चल रहे सरकारी अस्पताल में और अधिक सुविधाओं को जुटाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जब तक रेडियोलॉजिस्ट नहीं आते तब तक उन्हे इस बारे में समय रहते सूचित करके जरूरी अल्ट्रासाउंड करवाए जाएं। जिलाधिकारी डॉ. गहरवाल ने अस्पताल में फैली गंदगी पर भी नाराजगी जाहिर की और दवाओं का स्टॉक भी चेक किया। उन्होंने कहा कि वे यहां बार-बार आएंगे इसलिए सेवाएं दुरुस्त रहनी चाहिए।
टिप्पणियाँ