दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 2016 में बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वक्फ बोर्ड के सीईओ महबूब आलम के खिलाफ भी मुकदमा चलाए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आरोप है कि जानबूझकर नियम और कानून को ताक पर रखकर पद का दुरुपयोग करते हुए नियुक्तियां की गईं जिससे वित्तीय नुकसान हुआ।
दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने 9 नवंबर 2016 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड में मौजूद और गैर मौजूद पदों पर मनमाने और अवैध तरीके से नियुक्तियां की हैं। सीबीआई मामले को पहले ही दर्ज कर चुकी है और उसका कहना है कि उसके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। सीबीआई ने इस मामले में मई में अनुरोध किया था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ