मऊ में सरयू नदी में मिला शिवलिंग, आस्था की लहरें लेने लगीं हिलोर

शिवलिंग का वजन करीब बीस किलो है, लोगों ने कहा- सावन माह में हरि और हर का मिलन है

Published by
WEB DESK

मऊ में सावन माह में पावन सरयू नदी में शिवलिंग मिला है। सूचना मिलते ही लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े। आस्था की लहरें हिलोर लेने लगीं। उन्होंने कहा कि यह साक्षात हरि और हर का मिलन है। भगवान राम और भगवान शिव का मिलन है।

जानकारी के अनुसार दोहरीघाट कस्बे के भगवानपुरा निवासी राम मिलन साहनी शनिवार को नदी किनारे बर्तन धो रहे थे। तभी उन्हें नदी में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया। राम मिलन साहनी ने पास जाकर देखा तो चमकती हुई चीज शिवलिंग थी। उन्होंने पहले शिवलिंग को नदी से बाहर निकाला फिर विधिवत पूजन किया। नदी में शिवलिंग मिलने की खबर आसपास के लोगों में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने लोगों की मदद से शिवलिंग को दोहरीघाट थाने को सौंप दिया।

लोगों का कहना है कि यह शिवलिंग चांदी का है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि शिवलिंग चांदी का है कि नहीं। उन्होंने बताया कि शिवलिंग का वजन बीस किलो है।

Share
Leave a Comment