1- आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत
इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और दो अन्य घायलों की हालत गंभीर है। यह हमला देश के पूर्वी प्रांत पापुआ के नदुगा में शनिवार को हुआ। पुलिस के मुताबिक यह अलगाववादी आतंकी समूह का वीभत्स कृत्य है। पुलिस ने बताया कि आतंकी समूह ‘केकेबी’ ने जिले की चार अलग-अलग जगहों पर हमले किए। एक ट्रक को निशाना बनाया। उसमें करीब 20 लोग सवार थे। मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2- मानसून सत्र पर आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले आज यानी रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक आहूत की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। मानसून सत्र की अवधि 18 जुलाई से 12 अगस्त तक है। सरकार की ओर से इस मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दलों के साथ चर्चा की जाएगी।
3- एमपी : आज घोषित होंगे 133 नगरीय निकायों में चुनाव परिणाम
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में प्रथम चरण में 06 जुलाई को जिन 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था, वहां आज (रविवार कोः सुबह 9 बजे से मतगणना होगी और आज ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनावों के अंतर्गत 11 नगरपालिक निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद में आज मतगणना होगी। इनमें महापौर और पार्षद पदों के भाग्य का फैसला होगा।
4- वाहन में भरे 16 गौवंश को कराया मुक्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित मारुतिनंदन मंदिर के नजदीक से एक ट्रक को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 11 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सुठालिया थाना पुलिस टीम ने नेठाठारी रोड़ स्थित घुरैल पहाड़ी के समीप से घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा,। तलाशी लेने पर पांच गौवंश मिले, जिनमें एक गाय मृत थी। पुलिस आज आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
5- जम्मू-कश्मीर में फिर दिखा ड्रोन
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर ड्रोन देखा गया है। जानकारी के अनुसार सांबा में मंगू चक गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को शनिवार की रात इलाके में देखे गए ड्रोन के बारे में सूचित किया था। फिलहाल पुलिस उस क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है, जहां ड्रोन देखा गया था। बता दें इसके पहले भी कई बार जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा चुके हैं।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर है। ऐसे ही कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 20,528 नए केस मिले हैं। वहीं, इस दौरान 49 मरीजों की मौत हो गई है। देश में अभी कोरोना के 1,43,449 सक्रिय मामले हैं।
8- विश्व पटल पर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की स्वर्णिम चमक
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर देश और मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। जूनियर विश्व चैंपियन 21 वर्षीय ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शनिवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) स्पर्धा में हंगरी के ज़कान पेक्लर को 16-12 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य का यह दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण पदक है।
9- कराची में विमान की इमरजेंसी लैंडिग
पाकिस्तान के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी। तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को दूसरे विमान से हैदराबाद लाया जाएगा। इसके पहले 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आने के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिग की गई थी।
10- यूक्रेन का कार्गो विमान ग्रीस में दुर्घटनाग्रस्त
यूक्रेन का कार्गो( मालवाहक) विमान ग्रीस के कवला शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में करीब आठ लोग सवार थे। यह यूक्रेन की एक कंपनी का एंटोनोव ए -12 विमान था। इसने सर्बिया से जार्डन के लिए उड़ान भरी थी। यह आठ लोग सही सलामत हैं या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान के पायलट ने इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग का अनुरोध किया था। लेकिन खराबी बढ़ने के कारण विमान का सिग्नल खो गया । इंटरनेट पर अपलोड एक वीडियो फुटेज में आग की लपटों से घिरा यह विमान लैंडिंग की कोशिश करता है। जमीन पर आने से पहले ही उसमें विस्फोट हो जाता है।
टिप्पणियाँ