मेरठ के भगोड़ा पूर्व मंत्री कुरैशी और उनके दो बेटों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। याकूब कुरैशी की कोठी, फैक्ट्री समेत 125 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है और पुलिस टीमें अब उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है।
मेरठ-हापुड़ रोड पर चल रही याकूब कुरैशी की अवैध मीट फैक्ट्री पर 31 मार्च की आधी रात पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी। फैक्ट्री में पांच करोड़ से अधिक की कीमत का मीट बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में याकूब, पत्नी संजीदा, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। केस दर्ज होने के बाद से अब तक 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीन लोेग कोर्ट में समर्पण भी कर चुके हैं मगर याकूब कुरैशी के साथ उनका कुनबा फरार चल रहा है। पुलिस ने अब याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस टीमें तलाश में जुटी हैँ। एसएसपी मेरठ ने मीडिया को बताया कि अवैध मीट पैकिंग केस में पुलिस जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने वाली है। याकूब की कोठी से कुर्क सामान पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। फैक्ट्री भी पुलिस की पहरेदारी में है।
टिप्पणियाँ