महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 5 रूपये और डीजल की कीमत में 3 रूपये की कटौती करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। केंद्र द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य सरकारों को भी अपना टैक्स घटा कर कीमत कम करने का आवाहन किया था। लेकिन उद्धव ठाकरे सरकार ने कीमत कम करने के बजाए केंद्र की आलोचना की थी।
महाराष्ट्र में आज मंत्रीमंडल की बैठक हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अब सरपंच तथा नगराध्यक्ष का चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा ही करवाया जाएगा। इससे सरपंच तथा नगराध्यक्ष चुनाव में होने वाली धांधली कम हो सकेगी तथा जनता के मन का ही सरपंच और नगराध्यक्ष चुना जा सकेगा।
मंत्रिमंडळ निर्णय | Cabinet Decisions:
➡️ नगरपंचायत/परिषद अध्यक्ष निवड थेट जनतेतून, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष कार्यकाळ 2.5 वर्ष वरून 5 वर्ष, अविश्वास प्रस्तावाची मुदत 1 वर्ष ऐवजी आता 2.5 वर्ष
➡️ सरपंच थेट जनतेतून निवडणार
अविश्वास प्रस्तावाची मुदत आता 2 वर्ष #CabinetDecisions pic.twitter.com/RXWeUBDn0D— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 14, 2022
उन्होंने ने कहा कि यह निर्णय 2018 में लिया गया था, जिसे पिछली सरकार ने रद्द कर दिया था। जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए मंत्री समूह में यह निर्णय लिया गया है। इसी तरह आपातकाल के दौरान जेल में रहने वाले परिवारों की पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी। इस योजना को भी पिछली सरकार ने रोक दिया था। इस योजना के लिए राज्य में 3600 लाभार्थी हैं और इस योजना के लिए 800 लोगों के आवेदन आए हैं। इन आवेदनों की तत्काल छानबीन की जाएगी।
राज्य में नियमित कर्ज भरने वाले किसानों को अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन निर्णय नहीं लिया जा सका था। आज मंत्री समूह की बैठक में इस निर्णय को अंतिम रूप देने का निर्णय किया गया है। इसी तरह मंत्री समूह की बैठक में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान तथा अटल अमृत अभियान को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
टिप्पणियाँ