जम्मू-कश्मीर के रियासी से पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी तालिब हुसैन के मोबाइल फोन को जांच के लिए एफएसएल के पास भेज दिया गया है। खबरों के अनुसार आतंकी तालिब ने मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकाल कर तोड़ दिया था, लेकिन सिम कार्ड का नंबर पता कर लिया गया है। अब उसकी काल डिटेल निकाली जा रही है। यही नहीं इसी मोबाइल फोन को तालिब ने पकड़े जाने के समय पहाड़ से नीचे फेंक दिया था। हालांकि पुलिस ने इस फोन को बरामद कर लिया है।
मोबाइल से खुलेंगे कई राज
जम्मू—कश्मीर पुलिस के अधिकारी मानते हैं कि आतंकी तालिब के मोबाइल फोन से कई अहम जानकारियां और राज खुलेंगे। क्योंकि वह पिछले दो साल से पाकिस्तान में लश्कर के सरगना सलमान के संपर्क में था। और यहीं से जुटाई हुई अहम जानकारियां सीमा पार बैठे हैंडलरों को देता था। खबर है कि वह नेताओं की रेकी करके उनकी वीडियो और तस्वीरों को सलमान के पास भेजता था। बता दें तालिब हुसैन राजोरी का रहने वाला है, जिसे रियासी में स्थानीय लोगों ने हथियारों के साथ दबोच लिया था।
आतंकियों को पहुंचाता था हथियार
लश्कर आतंकी तालिब राजोरी और पुंछ जिलों की एलओसी से ड्रोन से आने वाले हथियार और गोला बारूद की खेप प्राप्त करता था। फिर इन हथियारों को वह कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में सक्रिय लश्कर आतंकियों तक पहुंचाता था। यह सब उसको सीमा पार से निर्देश मिलते थे। खबर यह भी है कि कश्मीर में हुई कई टारगेट किलिंग में शामिल हाइब्रिड आतंकियों को वह पिस्टल पहुंचा चुका था, जिसे उसने सीमा पार से आई खेप में बरामद किया था।
टिप्पणियाँ