गत मंगलवार की शाम श्रीनगर के लाल बाजार में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस पर आतंकी हमला किया था। इसके बाद आतंकी संगठन की ओर से हमले का वीडियो जारी किया है। 39 सेकेंड के इस वीडियो को बॉडी कैमरा के जरिये शूट किया गया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पिस्तौल लेकर आतंकी एक पुलिस कर्मी पर पीछे से फायर कर रहा है। इसके बाद आतंकी पुलिस की गाड़ी में बैठे एक और पुलिसकर्मी को निशाना बनाता है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद वो पिस्तौल मैगजीन को बदलता है और पेड़ के पास खड़े तीसरे पुलिस कर्मी को निशाना बनाता है।
मजहबी नारे लगा रहा था आतंकी
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि हमले को अंजाम देने वाला आतंकी मजहबी नारे भी लगा रहा था। बता दें कि इस हमले में एक जवान बलिदान हो गया जबकि दो घायल हुए हैं। जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बलिदानी जवान की पहचान मुश्ताक अहमद के रूप में हुई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी लेकिन आतंकी मौके से भाग निकले। हालांकि घटना के तत्काल बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की सहायता से हमलावरों की शिनाख्त की कोशिश लगातार जारी है।
निशाने पर पुलिस कर्मी
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा घाटी में ताबड़तोड़ आतंकरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। इससे बौखलाए आतंकी लंबे समय से पुलिस कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद राज्य में पिछले करीब छह महीने में आतंकवादी हिंसा के कारण अपनी जान गंवाने वाले 49वें व्यक्ति हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक आतंकवादियों ने प्रदेश के 11 पुलिसकर्मियों की हत्या की है। वहीं इस साल सेना के छह और अर्द्धसैनिक बलों के पांच जवानों की जान गई हैं। आतंकवादियों ने इस साल कुल 22 सुरक्षाकर्मियों की जान ली है।
आम लोगों को पुलिस वर्दी न बेचें
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दुकानदारों से सुरक्षा कारणों के चलते आम नागरिकों को पुलिस वर्दी नहीं बेचने का आग्रह किया है। खबर है कि यह कदम हाल ही में पुलिस वर्दी में आतंकी हरकतों को अंजाम देने के कारण उठाया गया है।
टिप्पणियाँ