1- आतंक की फैक्ट्री का भंडाफोड़
बिहार के पटना में पुलिस ने पीएफआई दफ्तर में आतंक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ में पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की आड़ में आतंक की फैक्ट्री चल रही थी, जहां लोगों को हथियार चलाने और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रतिक्षण दिया जा रहा था। इनपुट के आधार पर पुलिस ने नया टोला में पीएफआई के कार्यालय में छापा मारा। मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक मो. जलालुद्दीन झारखंड पुलिस का रिटायर दारोगा है। दूसरा अतहर परवेज नाम का शख्स है। कार्यालय से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि उसमें पीएफआई के मिशन-2047 से जुड़े गोपनीय दस्तावेज भी हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
2- महाराष्ट्र में बारिश का कहर, अबतक 89 की मौत
महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है, जिससे राज्य की अधिकांश नदियां खतरे के निशान तक पहुंच गई हैं। बारिश से महाराष्ट्र में अबतक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुई राज्य के मुंबई, नासिक, गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। राज्य के पर्यटन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों को सिर्फ जरूरी कार्यों के लिए घरों से निकलने की अपील की गई है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
3- ट्रक में क्रूरतापूर्वक भरे 26 गौवंश को कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार
एमपी के राजगढ़ में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे पुलिस चौकी के समीप से घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा, तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरी 15 गाय व 11 बछड़े मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
4- देशद्रोह केस : शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला आज
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली हिंसा के आरोपित शरजील इमाम की राजद्रोह के मामले में दायर जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत फैसला सुनाएंगे। कोर्ट ने 6 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 30 मई को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 16,482 मरीज ठीक हुए हैं और 38 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,36,076 पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.10% है।
6- पेट्रोल-डीजल के दाम
भारतीय तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज भी दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। ऐसे ही कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल के रेट 92.76 रुपये है।
7- रूस का दावा- यूक्रेन के तीन लड़ाकू विमानों को किया ध्वस्त
रूस और यूक्रेन के बीच 139 दिन से जारी युद्ध हर दिन के साथ गंभीर होता जा रहा है। अनाज निर्यात को लेकर एक ओर दोनों देशों के बीच वार्ता जारी है। इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के तीन लड़ाकू विमानों का मार गिराया है।
8- श्रीलंका : कार्यवाहक राष्ट्रपति ने बनाई सशस्त्र बलों के प्रमुखों की समिति
श्रीलंका में भयावह आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति सिंघे ने देश के नाम संदेश में देशभर में आपातकाल और कोलंबो व आसपास के इलाकों में गुरुवार को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। विक्रमसिंघे ने बुधवार को टेलीविजन पर एक बयान जारी कर देशभर में आपातकाल लगाने के कोलंबो और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। विक्रमसिंघे ने कहा कि सुरक्षा बलों को हालात सामान्य करने के लिए आपातकाल और कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए सशस्त्र बलों के प्रमुखों की एक समिति बनाई गई है। इस समिति के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं होगा। सभी फैसलों को संविधान के तहत ही लागू किया जाएगा।
9- भारत में मुस्तफिजुर रहमान होंगे बांग्लादेश के उच्चायुक्त
बांग्लादेश सरकार ने एम मुस्तफिजुर रहमान को भारत में बांग्लादेश का उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह इस क्षमता में मुहम्मद इमरान की जगह लेंगे। बुधवार को यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने एक जारी कर दी है। आदेश में कहा है कि मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान को भारत में उच्चायुक्त किया गया है। रहमान वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
10- सूडान में अवैध संबंध की दोषी महिला को सुनाई पत्थर से मारकर मौत की सजा
सूडान की एक कोर्ट ने अवैध संबंध की दोषी एक महिला को पत्थर से मारकर मौत देने की सजा सुनाई है। हालांकि पिछले एक दशक से सूडान में इस तरह की कोई सजा नहीं सुनाई गई है। जानकारी के अनुसार 20 साल की मरयम अलसयेद तायरब नाम की महिला को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया गया है, जिसे वाइट नील से गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय कोर्ट के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी है, जहां इस फैसले को बदला भी जा सकता है।
टिप्पणियाँ