तस्लीम रहमानी के खिलाफ दी गई तहरीर, भगवान श्रीराम पर की थी टिप्पणी

अभिजात मिश्र ने गत मंगलवार को लखनऊ के थाना हजरतगंज में मुस्लिम प्रवक्ता तस्लीम रहमानी के खिलाफ तहरीर दी है।

Published by
लखनऊ ब्यूरो

अभिजात मिश्र ने गत मंगलवार को लखनऊ के थाना हजरतगंज में मुस्लिम प्रवक्ता तस्लीम रहमानी के खिलाफ तहरीर दी है। अभिजात मिश्र का आरोप है कि रहमानी ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि तस्लीम रहमानी गत सोमवार को यूट्यूब के माध्यम से एक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक चैनल की डिबेट में शामिल थे। मुस्लिम प्रवक्ता के तौर पर रहमानी ने डिबेट में बयान दिया। आरोप है कि रहमानी ने भगवान श्रीराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अभिजात मिश्र का कहना है कि तस्लीम रहमानी के इस अपमानजनक वक्तव्य से पूरे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। यह वक्तव्य तस्लीम रहमानी ने जानबूझ कर दो संप्रदाय के बीच घृणा फैलाने के उद्देश्य से दिया। इस बयान से समाज में शांति भंग की आशंका बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि जिस टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगम्बर बारे में टिप्पणी की थी। उस टीवी डिबेट में भी तस्लीम अहमद रहमानी भी शामिल था। रहमानी ने ज्ञानवापी में शिवलिंग को लेकर गलत टिप्पणी की थी। रहमानी की ही बात सुन कर नुपूर शर्मा अचानक से क्रोध में आईं और फिर नुपूर शर्मा ने पैगम्बर पर टिप्पणी की। नुपूर शर्मा के उस बयान के बाद मुसलमानों ने कानपुर में दंगा करने की कोशिश की। प्रयागराज में हिंसा की। कन्हैया की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।

Share
Leave a Comment