ऑल्ट न्यूज के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित हुई है। डीआईजी अमित कुमार वर्मा भी टीम में शामिल हैं। जुबैर के खिलाफ सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में मामले दर्ज हैं।
मामला दर्ज कराने वाले को धमकी
जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले सोनू कटियार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोनू कटियार जब मुकदमे की पैरवी के लिए घर से निकल रहे थे, उसी समय रास्ते में दो युवकों ने मुकदमा वापस लेने के लिए उन्हें धमकाया। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है।
वहीं, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सत्र न्यायालय ने ऑल्ट न्यूज के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर से जुड़ी दिल्ली में दर्ज एफआईआर के मामले में सुनवाई टाल दी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया। इससे पहले दिल्ली में दर्ज एफआईआर के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने जुबैर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया गया था। जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 201 और एफसीआरए की धारा 35 की धाराओं को भी जोड़ा है।
टिप्पणियाँ