उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के युवक की सऊदी अरब में हत्या कर दी गई। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इन दोनों हत्या के प्रकरण में गौर करने वाली बात यह है कि हत्या का आरोप पाकिस्तानी युवकों पर है। कुशीनगर के युवक की हत्या का आरोप भी पाकिस्तानी मजदूरों पर लगा है। अमेठी जनपद के युवक की हत्या के प्रकरण में उनके परिजनों का आरोप है कि पाकिस्तानी नागरिकों ने हत्या की है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में अमेठी जनपद के निवासी जंगबहादुर सऊदी अरब गए थे। जंगबहादुर को सऊदी अरब में अलदकतूर अब्दुल अजीज अलबशर के यहां ड्राइवर की नौकरी मिल गई। वहां पर जंगबहादुर ठीक ढंग से काम कर रहे थे। घटना की रात करीब 10 बजे फोन पर सूचना मिली कि जंग बहादुर के सहयोगी ड्राइवर द्वारा हत्या कर दी गई, वह पाकिस्तानी है। परिजनों ने केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद को पत्र लिख कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है ।
उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जनपद का मूल निवासी रोशन पटेल इस वर्ष के मार्च महीने में रोजगार के लिए दुबई गया था। गत दिनों उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए वह काम पर नहीं गया। उसके कमरे के पास में बांग्लादेश का एक युवक और पाकिस्तान के दो युवक रहते थे। वे तीनों वहां मजदूरी करते थे। ये तीनों रोशन को बुलाने आये। बाहर जाने पर किसी बात पर विवाद हो गया। उसके बाद उन तीनों युवकों ने रोशन पटेल की हत्या कर दी।
रोशन पटेल जब दो दिन तक नहीं मिला तो उसके साथ काम करने वालों ने दुबई पुलिस को इसकी सूचना दी। दुबई पुलिस को दो दिन बाद रोशन का शव मिला। वहां की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद कुशीनगर में रह रहे परिजनों को सूचना दी।
टिप्पणियाँ