लीना को दिल्ली की कोर्ट ने भेजा समन, मां काली पर जारी किया था विवादित पोस्टर

Published by
WEB DESK

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को समन जारी किया है। लीना ने मां काली को लेकर विवादित पोस्टर जारी किया था। सिविल जज अभिषेक कुमार ने लीना को 6 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी।

वकील राज गौरव ने याचिका में कहा है कि फिल्म काली के पोस्टर और वीडियो में जिस तरह मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, वो न केवल हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, बल्कि नैतिकता के बुनियादी उसूलों के भी खिलाफ है। उसे ऐसा करने से रोका जाए।

याचिका में कहा गया है कि फिल्म निर्माता ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर और वीडियो ट्वीट किया जिसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। याचिका में ट्वीट के पोस्टर और वीडियो हटाने की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों में कहा है कि एकतरफा रोक का आदेश असाधारण परिस्थितियों में ही लिया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में प्रतिवादी का पक्ष सुनना जरूरी है, इसलिए प्रतिवादी को समन जारी किया जाए।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News