यूपी के कासगंज में पंचायत बाग के मंदिर से दो दिन पहले राधा-कृष्ण की मूर्तियां चोरी हो गई थीं, लेकिन अब इन मूर्तियां को रात में चोर वापस रख गए हैं। मूर्तियां वापस आने की घटना को श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की लीला बताया।
जानकारी के मुताबिक राधा-कृष्ण की पीतल की मूर्तियों को दो दिन पहले चोर चोरी करके ले गए थे। मंदिर प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस खोजबीन में जुटी रही, इधर रविवार की रात को चोर मूर्तियों को नए वस्त्र पहनाकर शृंगार करके मंदिर की खिड़की के पास वापस छोड़ गए। इस घटना को मंदिर प्रबंधक और पुजारी ने ठाकुर जी की लीला बताया। मूर्ति को वापस अनुष्ठान के साथ स्थापित कर दिया गया।
टिप्पणियाँ