मुरादाबाद में पुलिस की एसओजी टीम ने मझोला के एक घर में छापा मारकर, फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के उपकरण जब्त किए हैं। इस एक्सचेंज के माध्यम से लोगों की खाड़ी देशों में कम कीमत में बात कराकर पैसा वसूला जाता था।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के मुताबिक एक सूचना मिलने पर पुलिस की एसओजी टीम ने एक घर में छापा मारकर सात सिम बॉक्स, 557 सिम कार्ड और नौ एटीएम कार्ड सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। ये सामग्री एक फर्जी एक्सचेंज में प्रयुक्त की जा रही थी, जिसके जरिए वीओआईपी कॉल को जीएसएम तकनीक में बदल करके बात कराई जाती थी और लोकल रेट के बदले ज्यादा पैसा वसूला जाता था। इससे संचार निगम और ट्राई के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
एसपी भदौरिया ने बताया कि मोहम्मद कदीम और मोहम्मद सिराज को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और इनसे की गई पूछताछ में मालूम हुआ कि कदीम पिछले दिनों सऊदी अरब गया था वहां से इस एक्सचेंज की जानकारी हासिल करके आया था। उसने बताया कि सऊदी के एक व्यक्ति द्वारा इसका वही से संचालन किया जाता है बदले में उन्हें 20-20 हजार रुपए और मकान का किराया मिलता था। यहां से जमा की गई रकम को वो अरब भेजते थे। एसपी ने बताया कि इस मामले को सुरक्षा एजेंसियों के सम्मुख भी रखा जा रहा है कि कहीं इससे देश की आंतरिक सुरक्षा को तो नुकसान नहीं पहुंचा।
टिप्पणियाँ