ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कल यानी 12 जुलाई को न्यायालय में मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलों को पूरा करेगा। ठीक उसके पहले हिंदू पक्ष की ओर से चारों वादिनियों लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक ने एक ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है। श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास ट्रस्ट में चारों वादिनियों समेत 11 ट्रस्टी होंगे। आज शाम पांच बजे इसकी घोषणा सार्वजनिक की जाएगी।
पैरोकार सोहन लाल ने बताया कि मुस्लिम पक्ष की दलील पूरी होने के बाद हम लोग अपनी बातों को रखेंगे। लड़ाई लंबी है। अधिवक्ताओं के खर्च और अन्य बहुत जगहों पर आर्थिक समस्या आती है। कुछ लोग जो मदद करना चाहते वो ट्रस्ट के जरिए मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन, मुख्य अतिथि अधिवक्ता लाल बाबू जायसवाल, विशिष्ट अतिथि विष्णुशंकर जैन रहेंगे। अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री, समाजसेवी कुलदीप तिवारी भी मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट के मुख्य कार्य न्यायालय में चल रहे केस को देखना रहेगा। खर्च संबंधित सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी ट्रस्ट ही करेगा।
मंगलवार को मुस्लिम पक्ष वाद की पोषणीयता मामले को लेकर अपनी दलीलों को पूर्ण करेगा। न्यायालय में पांच महिलाओं द्वारा श्रृंगार गौरी के रोजाना दर्शन पूजन और ज्ञानवापी में मौजूद विग्रहों को संरक्षित करने को लेकर वाद दाखिल किया गया था। जिस पर जिला न्यायालय में सुनवाई चल रही है।
टिप्पणियाँ