वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत बेला गांव में रुपए का प्रलोभन देकर कन्वर्जन कराए जाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के मंत्री गौरीश सिंह स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां ईसाई मिशनरी से जुड़े एजेंट संतोष कन्नौजिया के घर में काफी लोग एकत्र थे।
सभी हिंदुओं को ईसाई और बाइबिल से जुड़ी बातें बताई जा रही थीं। वहां पर सिद्धार्थ विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह और धीरज को 50-50 हजार रुपये का लालच देकर कन्वर्जन करने के लिए कहा जा रहा था। इस मामले में चोलापुर थाने में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दू जागरण मंच के मंत्री गौरीश सिंह ने बताया कि संतोष और उसके पिता सभाजीत काफी दिनों से ऐसा कार्य कर रहे हैं। पुलिस के सामने इन लोगों ने कहा कि हम किसी को बुलाते नहीं हैं, लोग खुद ही आते हैं। रविवार को अक्सर उसकी पत्नी अन्य महिलाओं को इकठ्ठा करती है। ईसाईयों के प्रचार-प्रसार को लेकर उसके घर पर सभा की जाती है। बताया जा रहा है कि संतोष इस कार्य में काफी दिनों से लिप्त है और उसने आस-पास के काफी लोगों को अपने जाल में फंसा रखा है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि ईसाईयों की तरफ से संतोष को आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
टिप्पणियाँ