1- वृद्धजनों के अधिकार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज
‘वृद्धजनों के अधिकार’ पर केन्द्रित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार को सुबह 11:30 बजे से आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल के लघु सभागार में होगी। यह संगोष्ठी मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा करेंगे।
2- मेधा पाटकर समेत 12 लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
नर्मदा बचाओ अभियान की नेत्री मेधा पाटकर समेत 12 लोगों के खिलाफ रविवार को मध्यप्रदेश के बड़वानी के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी पर नर्मदा नवनिर्माण अभियान एनजीओ को मिले 13.5 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। जिले के राजपुर ब्लॉक के टेमला गांव के प्रीतमराज बड़ोले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
3- इशरत जहां की जमानत निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई आज
दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच आज दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में यूएपीए के तहत दर्ज मामले की आरोपित इशरत जहां को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत को निरस्त करने की दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। 07 जुलाई को सिंगल बेंच ने दिल्ली पुलिस की याचिका को सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच के पास भेज दिया था। इशरत जहां की जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर वही बेंच सुनवाई करेगी जो उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है।
4- जवान ने खुद के साथ पत्नी और बच्ची को घर में बंद कर किए हवाई फायर
जोधपुर के दइजर स्थित केंद्रीय सुरक्षा रिजर्व बल प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को दहशत का माहौल बन गया। एक जवान ने खुद को पत्नी व बच्ची के संग घर में कैद कर कई फायर एक एक कर किए। देर रात तक पुलिस की आलाधिकारी ट्रेनिंग सेंटर पर मौजूद रहे और जवान को समझाने के साथ बाहर लाने का प्रयास करते रहे। इस जवान के पिता और दोस्तों को भी वहां पर बुलाया गया है। उससे मनोवैज्ञानिक ढंग से समझाइश कर बाहर बुलाने का जतन किया जा रहा है। बताया जाता है कि जवान ने हवा में करीब आठ दस फायर किए। जवान ने अपनी पत्नी व बच्ची के साथ खुद को घर में बंद किया है।
5- अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू
अमरनाथ यात्रा सोमवार को दोबारा शुरू हो गई। पिछले शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की आपदा के बाद यात्रा पर आंशिक रोक लगाई गई थी। श्रद्धालुओं का पहला जत्था सुबह 5 बजे जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। इस बार श्रद्धालुओं को पंचतरणी रूट से अमरनाथ ले जाया जा रहा है। इसी रूट से श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। सीआरपीएफ के जवान रास्ते में श्रद्धालुओं को सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
6- छत्तीसगढ़ में भूकंप
छत्तीसगढ़ में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप कम तीव्रता का था। तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर आया। किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं भूकंप का केंद्र अंबिकापुर रहा है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से फिलहाल पूरी तरह राहत नहीं मिल पाई है। कुछ दिनों से केस फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 16,678 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 14,629 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 26 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,30,713 पहुंच गई है।
8- इंग्लैंड ने तीसरे टी 20 मुकाबले में भारत को 17 रनों से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने टी-20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने 17 रन से मैच जीत लिया।
9- श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन छोड़ने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी
सात दशक के इतिहास में सबसे खराब दौर से गुजर रहे श्रीलंका में चारों तरफ अराजकता का माहौल है। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रहे हैं। वह वहां से किसी भी कीमत पर हटने को तैयार नहीं हैं। देश आर्थिक संकट की वजह से राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। हालांकि इस बीच सभी दलों में सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन पर सहमति बन गई है।
10- ट्विटर करेगा एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर 44 अरब डालर का अधिग्रहण सौदा रद्द होने के बाद दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। ट्विटर ने ने न्यूयार्क के नामी कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन और काट्ज एलएलपी से इसके लिए संपर्क किया है। ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में मुकदमा दायर करेगा। मस्क का प्रतिनिधित्व कानूनी फर्म क्विन इमानुएल उर्कहार्ट ऐंड सुलिवन कर रही है। ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा है कि कंपनी बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेनदेन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्विटर समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। विश्वास है कि हम इसमें जीत हासिल करेंगे।
टिप्पणियाँ