1- प्रधानमंत्री आज नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक नेचुरल फार्मिंग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गुजरात में आयोजित इस कार्यक्रम में कई हितधारक शामिल होंगे। जिन्होंने नेचुरल फार्मिंग अपनाकर इसका फायदा उठाया है।
2- ‘बच्चों को सिखाएं गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा’
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हर गांव के मठ-मंदिर पर यह हालत बने की बच्चे-बूढ़े सभी लोगों की सहभागिता मठ-मंदिर के साथ जुड़ें। बेगूसराय के वभनगामा ठाकुरबाड़ी में नए महंत के अभिषेक के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने तथा संत समाज से आशीर्वाद लेने पहुंचे गिरिराज सिंह ने संत-महात्माओं से हर गांव के मठ-मंदिरों से गांव के सभी लोगों को जोड़ने का अनुरोध किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के अंदर ज्यों-ज्यों मठ और मंदिर कमजोर पड़ते गए, त्यों-त्यों सनातन धर्म कमजोर होता चला गया। इसलिए संत-महंत गांव के बच्चों को मठ-मंदिर से जोड़ें, बच्चों को गायत्री मंत्र सिखाया जाय। बच्चों को हनुमान चालीसा सिखाया और पढ़ाया जाए।
3- ‘सनातन संस्कृति के सभी ग्रंथों का सार है श्रीमद्भागवत गीता’
बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के स्वर्णजयंती सभागार में नित्य गीता स्वाध्याय ज्ञान यज्ञ का आयोजन अमरनाथ मुख्य मार्ग सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय सस्वयंसेवक संघ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनिल श्रीवास्तव सह प्रान्त कार्यवाह एवं इस्कान मंदिर झांसी के मुख्य महंत रामप्रिय दास महाराज रहे। ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने श्रीमद्भागवत के महत्व को समझाते हुए बताया कि सनातन संस्कृति के सभी ग्रंथों का सार श्रीमद्भागवत गीता है।
4- पेट्रोल-डीजल की कीमत
भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 11 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दिए हैं। कीमतें आज भी स्थिर हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे ही मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए लीटर है और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए लीटर मिल रहा है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से पूरी तरह राहत नहीं मिली है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 18,257 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 14,553 मरीज ठीक हुए हैं और 42 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। देश में अभी 1,28,690 एक्टिव केस हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.22% है।
6- उत्तर बंगाल में बारिश से बाढ़ जैसे हालात
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दार्जिलिंग, कलिमपोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में अधिकतर समतल क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। बागडोगरा हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर पानी घुसने की वजह से विमान सेवाएं भी बाधित हुई हैं। इधर कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी लगातार बारिश हो रही है।
7- यूक्रेन ने भारत सहित कई देशों में अपने राजदूतों को किया बर्खास्त
यूक्रेन ने शनिवार को जर्मनी, भारत समेत कई देशों में अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक आदेश में जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त करने की घोषणा की गई है। सरकार की तरफ से बर्खास्तगी के संबंध में कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है।
8- श्रीलंका : प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के घर में आग लगाई
श्रीलंका में बिगड़े आर्थिक हालात के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार देर रात प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत भी हुई है। इससे पहले दोपहर में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति को घर छोड़कर भागना पड़ा। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी है। इस बीच खबर है कि पीएम विक्रमसिंघे किसी सुरक्षित स्थान पर छिपे हुए हैं।
9- श्रीलंका में बेकाबू हालात के बीच सर्वदलीय सरकार के गठन के आसार
आर्थिक संकट के बाद हिंसा से जूझ रहे श्रीलंका में हालात अब भी बेकाबू हैं। देश की अवाम गुस्से में है। भूखे-प्यासे लोग सड़कों पर हैं। कानून-व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। भारी बवाल के बीच जनता ने राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया है। लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा समझा जा रहा है कि अब सर्वदलीय सरकार का गठन हो सकता है।
10- आबे की हत्या से शोक में डूबा जापान, उच्च सदन के लिए मतदान शुरू
पूर्व प्रधानमंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिंजो आबे की हत्या से शोक में डूबे जापान में उच्च सदन के चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मतदान शुरू हो गया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पार्थिव शरीर को नारा शहर से शनिवार को जापान की राजधानी में उनके घर पहुंचाया गया। आबे का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। इस चुनाव में दिवगंत नेता आबे की पार्टी को जीत मिल सकती है।
टिप्पणियाँ