कानपुर में फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलई समेत 5 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई, सोशल मीडिया पर हिंदू देवी -देवताओं के विवादित पोस्टर वायरल कर रहीं हैं. कानपुर जनपद के जूही थाना क्षेत्र के निवासी अनिरूद्ध जायसवाल ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अधिवक्ता अनिरूद्ध जायसवाल के अनुसार, गत 6 जुलाई को वह अपने चैंबर में अधिवक्ता साथियों के साथ बैठे थे. उसी दौरान फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से मां काली का विवादित पोस्टर शेयर किया. उसमे मां काली की फोटो लगाई गई थी. विवादित पोस्टर से करोड़ों हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल के अनुसार, हिंदू धर्म को बदनाम करने के उद्देश्य से इस प्रकार की हरकत की जा रही है . लीना मणिमेकलई, एसोशिएट प्रोड्यूसर आशा पुंनचन, एडिटर श्रवण, फतिन चौधरी, ऋषभ कालरा और अन्य सहयोगियों ने जानबूझकर षणयंत्र के अंतर्गत , मां काली का पोस्टर जारी किया. विवादित पोस्टर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. मां काली का अपमान, समस्त हिंदुओं का अपमान है. अनिरुद्ध जायसवाल की तहरीर पर धारा 120 बी, 153 बी, 295 ए, 298, 504, 505 (01) (बी), 505 (02), आईटी एक्ट 66, 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
टिप्पणियाँ