जापान के सबसे ताकतवर प्रभावशाली नेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। काशीवासी इस घटना से काफी मर्माहत हैं। 12 दिसंबर 2015 को शिंजो आबे काशी दौरे पर आये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन कर आरती देखा था। इसी यात्रा के दौरान दोनों ने ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर और क्योटो की परिकल्पना की थी। जापान के सहयोग से 186 करोड़ की लागत से रुद्राक्ष का निर्माण किया गया। बिल्डिंग की छत शिवलिंग की आकर की हैं। दो मंजिला केंद्र 2.80 हेक्टेयर जमीन पर बना है। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2022 का उद्घाटन किया ।
रुद्राक्ष को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी द्वारा फंडिंग किया गया। डिजाइन जापान की ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल कंपनी ने किया था। निर्माण का कार्य फुजिता कारपोरेशन नाम की कंपनी ने किया था। 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं भी हैं। शिंजो आबे की मौत के बाद शाम की गंगा आरती में 501 दीप जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी गया। गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों ने गंगा पूजन कर उनकी मुक्ति की कामना की ।
टिप्पणियाँ