अनारकली ऑफ आरा फिल्म के जरिए चर्चित हुआ फिल्म निर्माता अविनाश दास पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सोशल मीडिया पर विवादित तस्वीरें और कंटेंट पोस्ट करने के मामले में अमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम उनके खिलाफ जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए मुंबई भी रवाना हो गई है।
अविनाश दास ने सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ अमित शाह की फोटो अपलोड की थी। पूजा सिंघल झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। अविनाश पर राष्ट्रध्वज के अपमान का भी आरोप है। उनके एक पुराना ट्वीट भी वायरल हुआ है, जिसमें भगवान राम को लेकर टिप्पणी है। इससे हिंदू भावनाएं आहत होने का आरोप है।
अविनाश ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, जोकि खारिज हो गई है। इसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है। याचिका खारिज होते ही क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई है।
टिप्पणियाँ