उत्तर प्रदेश में गौ हत्या करने वाले दो बड़े गैंगस्टर की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। पुलिस के यह कार्रवाई देवबंद और मथुरा क्षेत्र में की है।
मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर और पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर सुल्तान के घर को कुर्क कर दिया। पुलिस ने जांच में पाया है कि सुल्तान ने ये संपत्ति गौ हत्याएं, गौ मांस तस्करी की अवैध कमाई से अर्जित की थी। सुल्तान इस वक्त जेल में है, जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
उधर देवबंद पुलिस ने भी डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर चर्थावल थाना क्षेत्र में फैजान भूरा की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। फैजान पर गौ हत्याएं करने के आरोप हैं और उस पर 17 मामले दर्ज हैं। फैजान इस वक्त जेल में है और गैंगस्टर में निरुद्ध है।
टिप्पणियाँ