कौशाम्बी जनपद की ग्राम सभा अफजलपुर वारी का नाम बदला जाएगा। ग्राम सभा का नाम बदलने का प्रस्ताव जिला पंचायत के सदन में लाया गया है। पंचायत के सदस्य तूफान सिंह यादव ने इस प्रस्ताव को रखा है। कहा जा रहा है कि अफजल एक आतंकी था, उससे मिलता–जुलता नाम इस गांव का नहीं होना चाहिए। इसलिए उसका नाम बदलकर शिवपुर करने की तैयारी चल रही है।
कौशाम्बी जनपद के अफजलपुर वारी में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल है। जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत वार्ड नंबर 12 के सदस्य तूफान सिंह यादव ने पंचायत के सदन में ग्राम सभा अफजलपुर वारी का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। तूफान सिंह यादव ने जिला पंचायत के सदन में कहा कि वर्ष 1957 से पहले ग्राम सभा अफजलपुर वारी का नाम शिवपुर था, लेकिन बाद में ग्राम सभा का नाम बदल कर शिवपुर से अफजलपुर वारी कर दिया गया था। लोकसभा पर हमले का षड्यंत्र रचने वाले का नाम भी अफजल था। इस तरह से यह अच्छा संदेश नहीं है। ग्राम सभा का नाम बदल कर शिवपुर किया जाना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव का कहना है कि अगर ग्राम सभा का नाम बदलने की अनुमति नहीं मिली तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सदन में प्रस्ताव आने के बाद इसके लिए खुली बैठक में चर्चा कराई जाएगी। जिला पंचायत नियमावली के अंतर्गत मानक को ध्यान में रखकर कार्यवाही होगी।
टिप्पणियाँ