कड़ी सुरक्षा के बीच 6,159 तीर्थयात्रियों का नौवां जत्था शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के जुड़वां आधार शिविरों के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 249 वाहनों के जत्थे में कुल 6,159 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। इनमें से 4,754 पुरुष, 1,220 महिलाएं, 35 बच्चे, 139 साधु, 12 साध्वी शामिल हैं।
बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 2,037 तीर्थयात्री सबसे पहले भगवती नगर आधार शिविर से 95 वाहनों में सुबह करीब 3.30 बजे रवाना हुए, इसके बाद पहलगाम के लिए 4,122 तीर्थयात्रियों को लेकर 154 वाहनों का दूसरा काफिला निकला।
43 दिवसीय लंबी यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी और 11 अगस्त रक्षाबंधन के अवसर पर समाप्त होगी। अधिकारियों ने कहा कि अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ-शिवलिंगम की पूजा-अर्चना की है।
टिप्पणियाँ