जिले के तंगधार सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए अज्ञात आतंकी को मार गिराया। हालांकि इस दौरान सेना का जवान भी शहीद हुआ है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एके-47, 4 पिस्तौल, 3 एके-47 मैगजीन, 3 पिस्टल मैगजीन, 5 हथगोले और गोला-बारूद बरामद किया गया है। घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना की 6-जेएके राइफल का जवान जसवीर सिंह गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात के बाद तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने संदिग्धों को चेतावनी दी लेकिन हथियारों से लैस आतंकी नियंत्रण रेखा की तरफ बढ़ते रहे। जैसे ही आतंकी भारतीय नियंत्रण रेखा के करीब पहुंचे, सेना के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दूसरी तरफ से आतंकियों ने भी गोलीबारी की। गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया जबकि इस दौरान सेना का जवान गोली लगने से घायल हो गया। आतंकी की मौत के तुरंत बाद अन्य आतंकी पाकिस्तानी सीमा में वापस भाग गए। घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान ने दम तोड़ दिया।
सेना ने सुबह होते ही आतंकी का शव बरामद कर उसके कब्जे से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। सेना की तरफ से सुबह से ही तंगधार सेक्टर तथा आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के इस पार तो नहीं घुस आया है।
टिप्पणियाँ