प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को काशी दौरे पर बनारसी शिल्पकला की पहचान रेशम और जरदोजी से बने अंगवस्त्र भेंट किए जाएंगे। लोहता गांव की निवासी तरन्नुम और रहनुमा ने बनारसी वस्त्र पर इसको बनाया है। जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि केसरिया रंग के बनारसी वस्त्र पर मैरून रेशम की डोर से अखिल भारतीय शिक्षा समागम लिखा है। दूसरे पर खेलो इंडिया लिखा है।

वस्त्र पर भारत के पारंपरिक खेलों के चिंहों को भी उकेरा गया है। नए स्टेडियम का मॉडल भी उनको भेंट किया जाएगा। पंच धातु की मां सरस्वती की 15 इंच की प्रतिमा भी भेंट की जाएगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 20 बच्चों से संवाद करेंगे। डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री नेशनल, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भी मिलेंगे। जनसभा में दिव्यांग खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है। काशी में अलग-अलग डमरू दल के लोग उनका स्वागत करेंगे।
टिप्पणियाँ