एसजीपीसी की उलटबासियां : आतंकी बलविंदर जटाना की तस्वीर सिख अजायब घर में लगाएगी

Published by
राकेश सैन

आतंकियों को लेकर विवादों में रही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने एक बार फिर विचित्र फैसला लिया है। एसजीपीसी ने निर्णय लिया है कि सिद्धू मूसेवाला के गीत में दिखने वाले आतंकवादी बलविंदर सिंह जटाना की फोटो सिख अजायबघर में लगाएगी।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को हुई एग्जिक्यूटिव की बैठक में फैसला लेते हुए जटाना की तस्वीर को गोल्डन टेंपल परिसर में बने सिख अजायब घर में लगाने का फैसला किया है। यह जानकारी एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने दी।

Share
Leave a Comment