उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का युवक रोशन पटेल रोजगार के लिए दुबई गया था। वहां पर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने भारत सरकार से शव वापस लाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि रोशन पटेल की हत्या पाकिस्तान और बांग्लादेश के तीन युवकों ने की है।
उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जनपद का मूल निवासी रोशन पटेल इस वर्ष के मार्च महीने में रोजगार के लिए दुबई गया था। गत सोमवार को उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए वह काम पर नहीं गया। उसके कमरे के बगल में बांग्लादेश का एक युवक और पाकिस्तान के दो युवक रहते थे। वो तीनों भी वहां पर मेहनत–मजदूरी करते हैं। ये तीनों मजदूर, रोशन को बुलाने आए, बाहर जाने पर किसी बात पर विवाद हो गया। उसके बाद उन तीनों युवकों ने रोशन पटेल की हत्या कर दी।
रोशन पटेल जब दो दिन तक नहीं मिला तो उसके साथ काम करने वालों ने दुबई पुलिस को इसकी सूचना दी। दुबई पुलिस को दो दिन बाद रोशन का शव मिला। वहां की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कुशीनगर में रह रहे परिजनों को सूचना दी।
टिप्पणियाँ