1-फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर मध्यप्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंधित करने का विचार किया जा रहा है, साथ ही फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर की भी तैयारी है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म डायरेक्टर तत्काल पोस्टर से विवादित चित्र को हटाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस मामले में उत्तरप्रदेश और दिल्ली में पहले ही फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है।
2- सावन माह में डेढ़ घंटे पहले जागेंगे भगवान महाकाल
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में सावन मास में हर साल की तरह इस बार भगवान महाकाल की दिनचर्या में बदलाव होगा। आगामी 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। इस दिन से अवंतिकानाथ आम दिनों की अपेक्षा डेढ़ घंटा पहले जागेंगे और अपने भक्तों को दर्शन देंगे। 13 जुलाई की रात तीन बजे मंदिर के पट खुलेंगे। भस्म आरती के उपरांत सुबह पांच बजे से सामान्य दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
3- ‘शहरों के विकास को नियोजित रूप दिए जाए’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक कर प्राधिकरणों की कार्यप्रणाली और नियमावलियों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास को नियोजित रूप देना आवश्यक है। एलडीए के परिक्षेत्र को विस्तारित करने के भी निर्देश दिए।
4- नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर दी थी धमकी, पुलिस ने हिरासत में लिया
महाराष्ट्र के अमरावती में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इन लोगों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले लोगों को फोन करके धमकी दी थी। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक नीलिमा अराज ने दी है।
5- 20 हजार के इनामी बदमाश हाशिम, और उसका साथी रिजवान गिरफ्तार
गाजियाबाद में एसओजी टीम ग्रामीण तथा थाना निवाड़ी पुलिस ने डकैती के मामले में वांछित 20 हजार के इनामी शातिर अपराधी हाशिम व उसके साथी रिजवान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान चली पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने इनके कब्जे से डकैती में गए मोबाइल हथियार एवं बाइक बरामद की गई है।
6- गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है। 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी हुई।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 16,159 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित 15,394 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। देश में अभी 1,15,212 एक्टिव केस हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.56% है।
8- ब्रिटेन की जानसन सरकार पर गहराया संकट
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं। अब मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि अब उन्हें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भरोसा नहीं रहा है। दोनों कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफ के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार पर संकट गहरा गया है।
9- अमेरिका के इंडियाना में फायरिंग, तीन की मौत व सात घायल
अमेरिका में लगातार दूसरे दिन भी फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात घायल हो हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले सोमवार को भी शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई थी।
10-स्वीडन व फिनलैंड को नाटो सदस्यता के लिए तीस देशों की हरी झंडी
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के तीस सदस्य देशों ने स्वीडन व फिनलैंड को नाटो की सदस्यता के लिए हरी झंडी दिखा दी है। मंगलवार को इन देशों ने नाटो में स्वीडन व फिनलैंड की स्वीकार्यता संबंधी परिग्रहण मसौदे (एक्सेशन प्रोटोकॉल) पर हस्ताक्षर किए। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद नाटो देशों के समीकरण बदले हैं। इसी बीच स्वीडन और फिनलैंड ने नाटो का सदस्य बनने के लिए औपचारिक आवेदन किया था।
टिप्पणियाँ