पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद में बम धमाके के दौरान एक व्यक्ति की मौत तो तीन घायल की खबर है।बांग्लादेश की सीमा से लगे डोमकल इलाके में ये हादसा हुआ है। खबर है भी कि यह धमाका एक खेत में हुआ है। विस्फोट से घायलों में एक नजबुल शेख का हाथ उड़ गया है तो मृतक की पहचान 28 साल के सिराजुल शेख के रूप में हुई है।
तृणमूल का नेता था सिराजुल शेख
बम धमाके में जिस सिराजुल की मौत हुई है, वह इलाके में तृणमूल के नेता के तौर पर जाना जाता था। साथ ही जो घायल हुए हैं, उनके भी टीएमसी से जुड़ने के समाचार हैं। धमाके के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बाकी घटना की जांच में पुलिस लग गई है। डोमकल में जिस जगह धमाका हुआ, वह इलाका बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है। ये बम सोमवार रात डोमकल नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के बगरपुर के रमना मंडलपारा क्षेत्र के खेत में लगाया जा रहा था। तभी यह धमाका हो गया। इसी धमाके में सिराजुल शेख की मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
धमाके के बाद से पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर खेत में क्यों बम बनाया जा रहा था ? इन बमों को इस्तेमाल कहां होने वाला था ? इस सबके पीछे और कौन लोग हैं ? बता दें कि मौके पर कई और भी बम मिले हैं, जिसमें एक टिफिन बम भी है। ऐसे में पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये लोग किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं हैं। मृतक सिराजुल के पिता का दावा है कि उसका पेशा खेती था, लेकिन मोटी रकम का लालच का देकर उसे बम बनाने के लिए बुलाया गया था।
टिप्पणियाँ