गत दिनों नई दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एस.डी. बांकेबिहारी विद्यालय में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ। उद्घाटनकर्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झंडेवालान विभाग के संघचालक डॉ. सतीश मखीजा।
यह केंद्र ‘समर्थ भारत’ संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें विद्यालयीन शिक्षा पूर्ण कर चुके बेरोजगार युवकों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अभावग्रस्त युवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अंतर्गत ‘समर्थ भारत’ संस्था मामूली शुल्क पर अनेक प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र चलाती है। इनमें मोबाइल रिपेयरिंग, एसी रिपेयरिंग, बेसिक कम्प्यूटर, सिलाई आदि विधाएं शामिल हैं। दिल्ली में ऐसे 13 केंद्र संचालित हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ