डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस मामले में फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई के खिलाफ हजरत गंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है।
डीसीपी सेंट्रल ने मंगलवार को यह बताया कि सोमवार को हजतरगंज थाने में एक तहरीर मिली है। इसमें बताया कि सोशल मीडिया पर तेजी से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें जनमानस की आराध्य देवी मां काली को आपत्तिजनक रूप में प्रदर्शित किया गया है। यह जो फोटो वह एक फिल्म का पोस्टर है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में हजरत गंज थाना में फिल्म की निर्माता लीना मनीमेकलाई और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म काली की निर्माता लीना मनीमेकलाई ने दो जुलाई को पोस्टर रिलीज किया था। फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। उनके हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एक समुदाय का झंडा दिखा गया है। इन्हीं दोनों चीजों को लेकर विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
दिल्ली साइबर सेल ने भी दर्ज की एफआईआर
फिल्मकार लीना मनीमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर जारी होने पर स्पेशल सेल की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 153ए और 195 ए के तहत की गई है। इस मामले में जल्द ही डाक्यूमेंट्री बनाने वाली फिल्मकार को साइबर सेल नोटिस जारी कर सकती है।
फिल्म के इस पोस्टर में काली मां को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है। हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हवाला देते हुए, इस पोस्टर और फिल्मकार के खिलाफ सोमवार को शिकायत साइबर सेल को दी गई थी। गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली कमिश्नर और गृह मंत्रालय को शिकायत दी थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ