गत जून को आपातकाल स्मृति दिवस के अवसर पर ‘प्रेरणा मीडिया शोध संस्थान’ द्वारा नोएडा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ‘प्रेरणा विमर्श स्मारिका 2021’, ‘केशव संवाद’ पत्रिका के हिंदुत्व विशेषांक और जाने-माने लेखक नरेंद्र भदौरिया की दो पुस्तकों (‘तानाशाही’ और ‘अनघ’) का विमोचन हुआ।
नरेंद्र भदौरिया ने आपातकाल की विभीषिका पर कहा कि आपातकाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 60,000 से अधिक स्वयंसेवक जेल गए और यातनाएं सहीं। मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री आलोक कुमार ने भारत में जनसंख्या विस्फोट की स्थिति पर चिंतन-मनन करने पर जोर दिया। गोष्ठी की अध्यक्षता गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के कुलपति डॉं. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ