जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान ड्रोन देखे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में तैनात सुरक्षा बलों के सतर्क जवानों ने रविवार देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। यह पाकिस्तानी ड्रोन जम्मू संभाग के सांबा जिले के चिलियारी इलाके में उड़ते हुए देखा गया।
चिलियारी गांव के सीमावर्ती इलाके में करीब 12 मिनट तक मंडराने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि भारतीय क्षेत्र में ड्रोन से कोई पैकेट तो नहीं गिराया गया है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि सांबा जिले में एक महीने में यह दूसरा ड्रोन देखा गया है। इससे पहले जून में सांबा के सूनुरा-घगवाल गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था।
टिप्पणियाँ