जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में ग्रामीणों ने हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़ा है। उसके बाद दोनों आतंकियों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिस हिसाब से आतंकियों के पास हथियार मिले हैं। उससे साफ है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
जम्मू के ADGP ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि रियासी जिले के तुकसान गांव के लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़ा है, जिनके पास से 2 AK राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद हुआ है। आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई है। फिलहाल आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। DGP ने ग्रामीणों के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
बता दें कि एक जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे।
टिप्पणियाँ