महानगर कोलकाता में मौजूद राज्य के मशहूर राजकीय एनआरएस अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। यहां रात भर कैंसर पीड़ित मरीज छटपटाती रही लेकिन उसे भर्ती नहीं लिया गया। इधर इस घटना के प्रकाश में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा है कि यह छोटी घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सारा रात एनआरएस अस्पताल के बाहर महिला गाड़ी में छटपटाती रही। उसका नाम अंगूरा बेगम है। मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले के बारासात की रहने वाली अंगूरा कैंसर से पीड़ित हैं। आरोप है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद एनआरएस अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती नहीं ली। शनिवार को जब इस बारे में तृणमूल सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष शांतनु सेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना नहीं है। विपक्षी बिना वजह इसे मुद्दा बना रहे हैं। राजनीति करने से बेहतर है पीड़ितों की मदद के लिए कुछ किया जाए।
टिप्पणियाँ