केरल : एंथ्रेक्स संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप, कई जंगली सूअरों की मौत

Published by
WEB DESK

देश में कोरोना वायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इधर दूसरी आफत ने दस्तक दे दी है। केरल में एंथ्रेक्स संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में इस संक्रमण की वजह से कई जंगली सूअरों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी राज्य सरकार की ओर से बुधवार को  दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में जंगली सूअरों में एंथ्रेक्स संक्रमण फैलने की पुष्टि हुई है। संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्काल कदम उठा रहा है। जानकारी के अनुसार एंथ्रेक्स संक्रमण मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले बैक्टीरिया, घरेलू और जंगली जानवरों के संपर्क में आने पर उन्हें प्रभावित करता है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि जंगली सूअर के शवों को दफनाने गए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्हें आवश्यक उपचार भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर इन लोगों में यह संक्रमण पाया जाता है तो इनसे और लोगों में फैलने की आशंका है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सूअर सहित जहां सामूहिक रूप से जानवर मर रहे हैं वहां लोगों को नहीं जाना चाहिए। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करें।

Share
Leave a Comment