उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। गाजीपुर के यूट्यूबर ब्रज भूषण दुबे ने उदयपुर की घटना को लेकर एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने हत्यारों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात कही थी। इसी वीडियो के नीचे उन्हें साकिब अहमद की आईडी से जान से मारने की धमकी मिली। लिखा गया कि ”इंशाअल्लाह तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे” जल्द ही देख लेना।
ब्रज भूषण दुबे ने इस बात की शिकायत डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएमओ, एडीजी जोन वाराणसी को ट्वीट कर की है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर एसपी ऑफिस, साइबर सेल और वहां के स्थानीय थाने से मेरे पास फोन आया था। उन्होंने जो जानकारी मांगी हमने दे दी है। धमकी का शॉट्स ट्वीट किया हुआ है। मैंने सिर्फ पाकिस्तान से जुड़ते तार पर बात की थी। किसी को कोई ठेस पहुंचाने की नीयत मेरी नहीं है। बाद में धमकी वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उदयपुर की घटना में भी सोशल मीडिया पर ही धमकी दी गई था। बाद में दर्दनाक तरीके से घटना को अंजाम दे दिया गया।
टिप्पणियाँ