यूपी के चंदौली जनपद में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में एटीएम लूटेरा घायल हो गया है। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एटीएम लुटेरों का गिरोह बलुआ क्षेत्र में दाखिल हुआ है। देर रात जब चेकिंग शुरू की गई तो ट्रक पर सवार दो बदमाशों ने गंगा पुल के पास पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से दरोगा अभिनव गुप्ता घायल हो गए।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को भी गोली लग गई। जिसकी पहचान राजस्थान के अलवर निवासी अयूब खान के रूप में हुई। जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में कई घटनाओं के बारे में खुलासा किया है।
एसपी अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट का ट्रक लेकर गैंग चलता है। हाइवे और बॉर्डर पर मौजूद एटीएम के सामने ट्रक खड़ा कर देता है, फिर गैस कटर से एटीएम को काट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। ट्रक के अंदर एक कार खड़ी रखते हैं, ताकि कोई शक न कर पाए। इसी में गैस कटर, कई फर्जी नंबर प्लेट और औजार रखते थे। बदमाश के पास से तमंचा भी मिला है। राजस्थान पुलिस से संपर्क कर बदमाशों की आपराधिक कुंडली निकाली जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकुर त्रिपाठी द्वारा बदमाश को पकड़ने वाली टीम को 15 हजार का इनाम घोषित किया है।
टिप्पणियाँ